Edited By Vandana Khosla, Updated: 20 Jan, 2026 10:06 AM

ऋषिकेशः 21 और 22 जवनरी को दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रहेंगे। इस के चलते राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह...
ऋषिकेशः 21 और 22 जवनरी को दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रहेंगे। इस के चलते राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 जनवरी को दोपहर बाद उत्तराखंड पहुंचेंगे। वे सीधे ऋषिकेश स्थित गीता भवन जाएंगे, जहां गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका कल्याण के शताब्दी विशेषांक का विमोचन करेंगे। इस अवसर को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऋषिकेश कार्यक्रम के पश्चात गृह मंत्री हरिद्वार रवाना होंगे और पतंजलि योगपीठ पहुंचेंगे, जहां उनका रात्रि विश्राम प्रस्तावित है। योगपीठ परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी, राज्य पुलिस और खुफिया एजेंसियां समन्वय के साथ व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं।
अगले दिन 22 जनवरी को अमित शाह हरिद्वार स्थित गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचेंगे। यहां अखंड ज्योति पत्रिका के शताब्दी वर्ष के अवसर पर वे श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद बैरागी कैंप में आयोजित अखंड ज्योति सम्मेलन में उनकी भागीदारी प्रस्तावित है, जिसमें संत समाज और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रमों के समापन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि आगामी कुंभ को ध्यान में रखते हुए यह दौरा केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उत्तराखंड आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सबसे पहले यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। हरिद्वार और ऋषिकेश में प्रस्तावित कार्यक्रमों के मद्देनजर ट्रैफिक प्लान, रूट डायवर्जन और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार वीआईपी मूवमेंट के दौरान आमजन को न्यूनतम असुविधा हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों और समयबद्ध आवागमन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सोमवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें देहरादून व हरिद्वार के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल हुए। बैठक में सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और कार्यक्रम स्थलों की व्यवस्थाओं की क्रमवार समीक्षा की गई।