Edited By Vandana Khosla, Updated: 13 Dec, 2024 09:42 AM
बागेश्वरः प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत बागेश्वर में 23 महिलाओं को टेलरिंग का प्रशिक्षण दिया गया। अभी तक 16 वें बैज ने यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। अभी तक 300 लोगों को...
बागेश्वरः प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत बागेश्वर में 23 महिलाओं को टेलरिंग का प्रशिक्षण दिया गया। अभी तक 16 वें बैज ने यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। अभी तक 300 लोगों को टेलरिंग का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
प्रशिक्षण के दौरान रोजाना 500 रुपये मिलता है मानदेय
बता दें कि जन शिक्षण संस्थान महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा दर्ज प्रशिक्षण का 16 वां बैच का सफलतापूर्वक संचालन हो गया है। 17 सितंबर, 2023 को शुरू हुई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना बागेश्वर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में काफी सहायक हो रही है। इस योजना के अन्तर्गत कुम्हार, मूर्तिकार, बढ़ई, लोहार, दर्जी समेत 18 पारंपरिक व्यापारों को जोड़ा गया है। इस योजना से जुडे़ लोगों को व्यवसाय शुरू करने से पूर्व 15 दिन या उससे अधिक समय तक आधारभूत कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान रोजाना 500 रुपये मानदेय मिलता है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा लाभार्थियों को 15 हजार का टूलकिट मिलता है।
लाभार्थियों को मिला 15 हजार का टूलकिट
वहीं, लाभार्थी अंजलि ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत उन्होंने 7 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। जिससे उन्हें सिलाई की काफी नई चीजें सीखने को मिली। प्रशिक्षण के बाद अब वह खुद का रोजगार करना चाहती है। जिससे अंजलि अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकेगी। लाभार्थी तनुजा भट्ट ने बताया कि जन शिक्षण संस्थान में उनको काफी कुछ नया सीखने को मिला। इस योजना से उन्हें 15 हजार का टूलकिट और प्रतिदिन 500 रुपए मिल रहे है। जिससे उन्हें काफी लाभ हो रहा है।
पीएम विश्वकर्मा में अभी तक 16 बैच पूरे
जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम प्रबंधक रश्मि गड़िया ने बताया कि संस्थान लगातार महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दे रहा है। पीएम विश्वकर्मा में अभी तक 16 बैच पूरे किए जा चुके है। जिसमें 400 से अधिक प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जल्द ही नया बैच शुरू किया जाएगा।