Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 Mar, 2025 04:13 PM

टिहरीः उत्तराखंड में भाजपा सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर जहां सरकार प्रदेश भर में जश्न मनाने के साथ अपनी उपलब्धियां बड़े पैमाने पर गिनाने की तैयारी में है। वहीं, अब कांग्रेस ने डबल इंजन की सरकार के दूसरे कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने पर सरकार की...
टिहरीः उत्तराखंड में भाजपा सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर जहां सरकार प्रदेश भर में जश्न मनाने के साथ अपनी उपलब्धियां बड़े पैमाने पर गिनाने की तैयारी में है। वहीं, अब कांग्रेस ने डबल इंजन की सरकार के दूसरे कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने पर सरकार की नीतियों पर हमला बोल दिया है। बता दें कि कांग्रेस ने सरकार का पुतला दहन किया है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कांग्रेस पार्टी कार्यालय नई टिहरी से हनुमान चौक तक शव यात्रा निकालते हुए प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने हनुमान चौक पर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए, पुतला आग के हवाले किया। वहीं, प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने 3 साल में उत्तराखंड के जो बुरे हाल किए इसके लिए सरकार को जश्न नहीं मनाना चाहिए। कहा कि सरकार को पश्चताप करना चाहिए। विधायक ने धामी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी ने उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के झंडे गाड दिए हैं। कहा कि चाहे उद्यान का घोटाला हो, चाहे भू कानून हो, चाहे यूसीसी हो या महिला अपराध हो सब में कीर्तिमान स्थापित किया है।
वहीं, आगे कहा कि जनता उत्तराखंड सरकार से इसलिए भी नाराज है कि क्योंकि भाजपा ने राज्य में माफिया को संरक्षण देने का काम किया है। कहा कि खनन और शराब में लगातार घोटाले हो रहे है। विधायक ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी और महंगाई अंतिम चरम पर है। इस तरह से आठ साल की जो भाजपा सरकार है प्रदेश में पूरी तरह विफल है। कहा कि सरकार की उपलब्धियां शून्य है।