उत्तराखंडः थराली में बादल फटने से मचा हाहाकार... एक बच्ची की दर्दनाक मौत, कई मकान क्षतिग्रस्त

Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 Aug, 2025 10:37 AM

uttarakhand cloudburst causes havoc in tharali a girl died a painful death

चमोलीः उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार देर रात चमोली जिले के थराली में बादल फटने से बारिश का पानी और मलबा लोगों के घरों, दुकानों और तहसील परिसर में घुस गया। इस अतिवृष्टि से थराली उपजिलाधिकारी के आवास में भी...

चमोलीः उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार देर रात चमोली जिले के थराली में बादल फटने से बारिश का पानी और मलबा लोगों के घरों, दुकानों और तहसील परिसर में घुस गया। इस अतिवृष्टि से थराली उपजिलाधिकारी के आवास में भी मलबा भर गया। मकान, वाहन, सड़कें टूट गई हैं। वहीं, सगवाड़ा गांव में मलबे में दबकर एक बच्ची की मौत हो गई। 

PunjabKesari

खबर लिखे जाने तक सड़कों के टूटने से राहत कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवाड़ी ने बताया कि सगवाड़ तोक में मलबे में एक युवती के दबने की सूचना आई है। वहीं एक अन्य के लापता होने की सूचना सामने आई है। तिवाड़ी मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील थराली अंतर्गत टुनरी गदेरे में पानी बढ़ने के कारण तहसील परिसर एवं चेपड़ो बाजार, कोटद्वीप बाजार एवं कुछ घरों में मलबा एक से दो फुट पानी और मलबा घुस गया और कुछ वाहन मलबे में दबे हैं।

PunjabKesari

राजस्व उपनिरीक्षक, थराली द्वारा बताया गया है कि ग्राम सगवाडा में एक मकान में बारिश का पानी और मलबा घुसने से एक लड़की की दबने की सूचना है। जिसको निकालने की कार्यवाही चल रही है। खोज बचाव एवं राहत कार्य के लिए तहसील प्रशासन, पुलिस विभाग, सिविल पुलिस, डीडीआरएफ, फायर सर्विस घटनास्थल पर मौजूद हैं। आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और एसएसबी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!