Edited By Vandana Khosla, Updated: 13 Aug, 2025 09:38 AM

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी जिले में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां घनसाली के दर्जआना गांव में नौ वर्षीय एक बालक आर्यन की बारिश से उफनाए बरसाती नाले में बहकर मृत्यु हो गई। घटना के समय आर्यन अपने दादा के साथ नाले को पार कर रहा था और इसी दौरान उसका...
टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी जिले में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां घनसाली के दर्जआना गांव में नौ वर्षीय एक बालक आर्यन की बारिश से उफनाए बरसाती नाले में बहकर मृत्यु हो गई। घटना के समय आर्यन अपने दादा के साथ नाले को पार कर रहा था और इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
उत्तरकाशी में बारिश का कहर... पैर फिसलने से उफनाए नाले में गिरी महिला, मची चीख-पुकार
उत्तरकाशीः पुलिस ने बताया कि उत्तरकाशी जिले में मोरी क्षेत्र के लिवाड़ी गांव में एक महिला पैर फिसलने से बारिश से उफनाए नाले में गिर गई और देखते ही देखते नाले की तेज धारा में लापता हो गई। पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम को हुई इस घटना के समय महिला अपने पशुओं को नाला पार करवा रही थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम ने तलाश अभियान चलाया। हालांकि, उसका पता नहीं चला। महिला की पहचान 55 वर्षीय प्रतापी देवी के रूप में हुई है।