Edited By Vandana Khosla, Updated: 20 Jan, 2025 01:05 PM
देहरादूनः उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने 'गारंटी पत्र' जारी कर दिया है। प्रदेश कार्यालय में सीडब्ल्यूसी गुरदीप सिंह सप्पल व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने पार्टी के वचन पत्र को जारी किया है। वहीं,...
देहरादूनः उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने ''गारंटी पत्र'' जारी कर दिया है। प्रदेश कार्यालय में सीडब्ल्यूसी गुरदीप सिंह सप्पल व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने पार्टी के वचन पत्र को जारी किया है। वहीं, निकाय चुनावों के लिए 23 जनवरी को मतदान होना है।
दरअसल, आज यानी 20 जनवरी को मतदान से ठीक दो दिन पहले कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के वचन पत्र में पर्यावरण की सुरक्षा,शुद्ध पेयजल की व्यवस्था का दावा किया गया है। मलिन बस्तियों के नियमितीकरण के क़ानून के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे। नई पार्किंग बनाने और हाउस टैक्स की समीक्षा के लिए सुझाव मांगे जाएगे को भी वचन पत्र में शामिल किया गया है। वहीं, कांग्रेस मुख्यालय में सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल और उत्तराखंड सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने वचन पत्र जारी किया है।
कांग्रेस का दावा है कि निकायों की प्रमुख समस्याओं को देखते हुए वचन पत्र तैयार किया गया है। बता दें कि इससे पूर्व भाजपा निकाय चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर चुकी है।