UP पुलिस की वर्दी पहन करता था लोगों से दबंगई, फर्जी पुलिसकर्मी को किया गिरफ्तार

Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Jan, 2025 11:33 AM

used to bully people while wearing up police uniform

नैनीतालः उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने उत्तर प्रदेश (उप्र) पुलिस की फर्जी वर्दी धारण कर लोगों से दबंगई दिखाने और मारपीट के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार काठगोदाम पुलिस को जानकारी मिली कि रविवार को उप्र पुलिस...

नैनीतालः उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने उत्तर प्रदेश (उप्र) पुलिस की फर्जी वर्दी धारण कर लोगों से दबंगई दिखाने और मारपीट के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार काठगोदाम पुलिस को जानकारी मिली कि रविवार को उप्र पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति कृष्णा विहार निवासी कैलाश चन्द्र पाण्डे के घर में घुस गया और पुलिस की दबंगई दिखाकर परिजनों के साथ ही पड़ोसियों से गाली गलौज के साथ ही मारपीट की। 

पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी पिछले एक साल से रात के समय पीड़ित के मकान में आता-जाता रहा है। पीड़ित कैलाश चंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तथ्य सही पाए जाने पर काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आखिरकार पुलिस ने आरोपी संजय कुमार निवासी मायापुर, रूपपुर, मिर्जापुर, सहारनपुर उ0प्र0 को गिरफ्तार कर लिया। सबसे पहले उप्र पुलिस से संपर्क साधा गया और आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई गई। 

उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस से पता चला कि ऐसा कोई व्यक्ति उप्र पुलिस में नहीं है। इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी के सिर से पुलिस का भूत भाग गया। उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया कहा कि वह एक एजेंसी में काम करता है। साथ ही वर्दी की आड़ में अवैध गतिविधियां कर रहा था। आरोपी के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज, वर्दी रखने, पुलिस के नाम पर धोखाधड़ी करने और धमकी देने के आरोप में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!