Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Aug, 2025 12:35 PM

नैनीताल: उत्तराखंड में सख्त नकल कानून के बावजूद प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूरे प्रकरण की जांच के लिये विशेष अनुसंधान टीम (एसआईटी) का गठन किया जा रहा है।...
नैनीताल: उत्तराखंड में सख्त नकल कानून के बावजूद प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूरे प्रकरण की जांच के लिये विशेष अनुसंधान टीम (एसआईटी) का गठन किया जा रहा है। गिरोह में हरियाणा और उप्र के लोग शामिल हैं। कुछ आरोपियों पर नकल कराने के मामले में पहले भी अभियोग पंजीकृत हैं।
कल यानी 6 अगस्त को होेने वाली एसएससी की परीक्षा थी गिरोह का लक्ष्य
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएन मीणा ने आज हल्द्वानी में इस प्रकरण का सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि गिरोह का लक्ष्य आगामी छह अगस्त से होेने वाली एसएससी की परीक्षा थी। फिलहाल गिरोह के सदस्य एक होटल में ठहरे थे और यहीं से अपनी योजना का क्रियान्वयन कर रहे थे। एसएसपी मीणा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पुलिस को हल्द्वानी में नकल करवाने वाले एक गिरोह के सक्रिय होने के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने होटल में छापा मारकर नौ लोगों को किया गिरफ्तार
टीम ने गिरोह के बारे में पहले पहल कुछ सूचना जुटाई और इसके साथ ही रामपुर रोड स्थित होटल जलविक में छापा मारकर गिरोह के नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों मेें सुनील कुमार निवासी ग्राम बामनोली, थाना दोघट, जिला बागपत, उप्र, परविंदर कुमार निवासी ग्राम लोहारी, थाना बड़ौत, जिला बागपत, हाल निवासी कुंतुवाला चैक शिव मंदिर कालोनी, मकान नंबर 152, देहरादून, रमाकांत शर्मा उर्फ राहुल निवासी ग्राम कोतवाली, थाना अहमदगढ़, जिला बुलंदशहर, उप्र, अभिषेक कुमार एवं शिव सिंह निवासीगण ग्राम बढ़ार, थाना शाहबाद, जिला हाथरस, उप्र, शामिल हैं।
इनके अलावा विशाल गिरी निवासी ग्राम कूठखास, थाना रोटा रोड मेरठ, हाल निवासी ग्राम बेगमपुर खेतड़ी, थाना बहादराबाद, जिला हरिद्वार, आफताब खान ग्राम कल्यायापुर, पोस्ट तोड़ा, थाना रतनपुरी, जिला मुजफ्फरनगर, उप्र, अरूण कुमार निवासी तुल्हेड़ी, थाना मीरापुर, जिला मुजफ्फरगनर, उप्र एवं जसबीर सिंह निवासी ग्राम अस्थल बोहर, थाना अर्बन स्टेट, जिला रोहतक, मूल ग्राम मुहाना, थाना जिला जींद, हरियाणा शामिल हैं। सुनील कुमार और परविंदर गिरोह के सरगना हैं।
प्रत्येेक अभ्यर्थी से चार-चार लाख वसूले जाने की थी योजना
आरोपियों का उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की ओर से आगामी छह अगस्त से होने वाली आनलाइन परीक्षा को भेदने का लक्ष्य था। इसके लिये आरोपियों ने हल्द्वानी के मानपुर स्थित ज्ञानकोश डिजिटल लाइब्रेरी को दीपक कन्नौजी से लीज पर लिया। इसका अनुबंध देहरादून में किया गया। आरोपी एनीडेस्ट या एमी एडमिन रिमोट डेस्कटॉप एप के माध्यम से परीक्षार्थी के कंम्यूटर में सेंध लगाते और पेपर हल कराते। इसके लिए कुछ पेपर सॉल्वर की भी व्यवस्था की गई थी। आरोपियों की ओर से प्रत्येेक अभ्यर्थी से चार चार लाख वसूले जाने की योजना थी।
आरोपियों के पास से दो लैपटॉप और 11 मोबाइल फोन बरामद
पुलिस टीम ने फिलहाल आरोपियों के पास से दो लैपटॉप और 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस को प्रथमद्दष्टया इस पूरी साजिश के संबंध में कुछ साक्ष्य भी हाथ लगे हैं। मीणा के अनुसार सुनील, परविंदर एवं जसवीर के खिलाफ पहले से मुजफ्फरनगर और मेरठ सिविल लांइस थाना में मामले दर्ज हैं। एसएसपी के अनुसार इस मामले की तह तक जाने और दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए इस मामले को एसआईटी को सौंपा जा रहा है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ हल्द्वानी में मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच टीम में कुछ विशेषज्ञों को भी शामिल किया जायेगा।