पौड़ी में N.S.G कमांडो की मूर्ति का अनावरण,1990 में पंजाब में हुए आतंकी मुठभेड़ में हुए थे शहीद

Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Apr, 2025 01:26 PM

unveiling of the statue of n s g commando in pauri

पौड़ी: एमआईसी पौड़ी में आज मंगलवार को एनएसजी सहायक कमांडर शहीद हरीश सिंह नेगी की मूर्ति का अनावरण किया गया है। कार्यक्रम में पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए शहीद की मूर्ति का अनावरण किया।

पौड़ी: एमआईसी पौड़ी में आज मंगलवार को एनएसजी सहायक कमांडर शहीद हरीश सिंह नेगी की मूर्ति का अनावरण किया गया है। कार्यक्रम में पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए शहीद की मूर्ति का अनावरण किया।

आपको बता दें कि वर्ष 1990 में पंजाब में हुए आतंकी हमले में पौड़ी के वीर सपूत हरीश सिंह नेगी दुश्मनों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। जिनके बलिदान को आज भी याद किया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि गांव में शहीद के नाम पर हरीश आदर्श विद्यालय रखा गया है। बताया गया कि एमआईसी में उनकी मूर्ति के अनावरण के बाद यहां के युवा भी देश की सेवा के लिए प्रोत्साहित होंगे। एनएसजी इंस्पेक्टर ने बताया कि वर्ष 1990 में पंजाब में आतंकी गतिविधियों के सक्रिय रहने पर बरनाला और पूनिया गांव के बीच एसएसजी ने गश्त देनी शुरू की। इसी बीच कुछ आतंकी जब एनएसजी के करीब आने लगे तो एनएसजी के सहायक कमांडर ने आतंकियों पर सबसे पहले फायर की।

वहीं, आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में आतंकियों ने पीछे से हमला करते हुए सहायक कमांडर हरीश रावत पर गोलियां चला दी। जिससे वह शहीद हो गए। कहा कि उनके बलिदान को याद करते हुए एनएसजी आज भी उन्हें श्रद्धांजलि देने गांव पहुंची है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

165/7

19.4

Gujarat Titans

Royal Challengers Bengaluru are 165 for 7 with 2 balls left

RR 8.51
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!