Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Oct, 2024 10:49 AM
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब में बने डेंजर जोन का केंद्रीय सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के उच्च अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब में बने डेंजर जोन का केंद्रीय सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के उच्च अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा ने क्वारब में डेंजर जोन का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके चलते अजय टम्टा ने संबंधित अधिकारियों को मार्ग के सुधारीकरण को लेकर दिशा निर्देश दिए। वहीं मौके पर डेंजर जोन से मलबा हटाने के साथ ही तकनीकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान आवाजाही हेतु उन्होंने वैकल्पिक रोड बनाए जाने के निर्देश भी दिए।
वहीं अजय टम्टा ने कहा कि क्वारब के डेंजर जोन के कार्य को त्वरित शुरू किया जाएगा। साथ ही कहा कि चंपावत के स्वाला व नैनीताल के बाईपास को जल्द शुरू किया जाएगा। ताकि कैंची धाम में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सके ।