Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Nov, 2024 04:58 PM
अल्मोड़ाः उत्तराखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर अल्मोड़ा में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान गोष्ठी में उत्तराखंड की अवधारणा और आज के उत्तराखंड पर विचार विमर्श और चर्चा की गई। वहीं,क्षेत्रीय पार्टियों और संगठनों की ओर से...
अल्मोड़ाः उत्तराखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर अल्मोड़ा में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान गोष्ठी में उत्तराखंड की अवधारणा और आज के उत्तराखंड पर विचार विमर्श और चर्चा की गई। वहीं,क्षेत्रीय पार्टियों और संगठनों की ओर से आयोजित गोष्ठी में लोगों ने उत्तराखंड की समस्याओं को सामने रखा।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि पहाड़ के लोगों के विकास के लिए उत्तराखंड बनाया गया था। लेकिन आज सिर्फ नेताओं, अधिकारियों, पूंजीपतियों और भू-माफियाओं को उत्तराखंड में फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में आम आदमी, किसान और युवा बेरोजगार, भ्रष्टाचार सहित तमाम परेशानियों से जूझ रहे है। वहीं, इस मौके पर कई लोगों ने उत्तराखंड के केवल कुछ जिलों में विकास की बात कही है। इसी के साथ ही कहा कि राज्य में बेरोजगारी अंतिम चरण पर है।
पीसी तिवारी ने कहा कि राज्य में गरीब के लिए पेंशन नहीं है। साथ ही खेती बाड़ी पूरी तरह से चौपट है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में शिक्षा व्यवस्था के बारे में कोई पूछने वाला नहीं है। वहीं इस मौके पर मर्चूला बस हादसे में 36 लोगों की मौत होने पर प्रदेश में सड़कों का सही होना नहीं बताया है। इसी के साथ ही कहा कि राज्य की सरकार गड्ढा मुक्त सड़क अभियान की बात तो करती है। लेकिन यह कार्य धरातल पर नहीं हो रहे है। पीसी तिवारी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पूरा पहाड़ बिकने के बाद क्या यहां सख्त भू-कानून लाएंगे?