Edited By Vandana Khosla, Updated: 03 May, 2025 08:20 AM

उधम सिंह नगरः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में शुक्रवार देर रात लकड़ी के कारखाने में भीषण आग लगी है। इस घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
उधम सिंह नगरः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में शुक्रवार देर रात लकड़ी के कारखाने में भीषण आग लगी है। इस घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार जसपुर क्षेत्र अंतर्गत नहरपार नई बस्ती में एक लकड़ी का कारखाना स्थित है। यहां देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप धारण कर लिया है। इस घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुट गई। वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग की टीम ने बताया कि कारखाने में रखी लकड़ियां व मशीन जलकर राख हो गई है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया गया कि शॉर्ट सर्किट के कारण कारखाने में आग लगी है। यह कारखाना जनपद बिजनौर के हरेवली निवासी हैदर का है। यहां आग लगने की घटना हुई है।