चंपावतः गबन के आरोपी सहकारी सचिव के खिलाफ FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Edited By Vandana Khosla, Updated: 25 Apr, 2025 10:44 AM

champawat fir filed against cooperative secretary accused

चंपावतः उत्तराखंड के चंपावत जिले में गबन के आरोप में दूबड़ बहुद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति के सचिव के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया गया है। सहायक निबंधक सुभाष चंद्र गहतोड़ी की ओर से पाटी थाना पुलिस को बुधवार देर शाम को दूबड़ सहकारी...

चंपावतः उत्तराखंड के चंपावत जिले में गबन के आरोप में दूबड़ बहुद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति के सचिव के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया गया है। सहायक निबंधक सुभाष चंद्र गहतोड़ी की ओर से पाटी थाना पुलिस को बुधवार देर शाम को दूबड़ सहकारी समिति के आरोपी सचिव जय राम के खिलाफ गबन के संबंध में तहरीर सौंपी गई थी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं 316, 318, 336 और 338 के तहत आज अभियोग पंजीकृत कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि जांच में आए तथ्यों के बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रकरण के अनुसार दूबड़ सहकारी समिति में पिछले साल गड़बड़ी के संकेत मिले थे। जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की ओर से इस मामले की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया। इसी बीच आरोपी सचिव को निलंबित कर दिया गया। समिति की ओर से हाल ही में जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी गई। जिसमें 8108848 रुपये के गबन की पुष्टि हुई। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से सहायक निबंधक सुभाष चंद्र गहतोड़ी को आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दे दिए गए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

154/10

19.5

Sunrisers Hyderabad

41/2

6.5

Sunrisers Hyderabad need 114 runs to win from 13.1 overs

RR 7.90
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!