Udham Singh Nagar: एक साथ 2 कारों को लगी भीषण आग, जलकर खाक; मची अफरा तफरी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Mar, 2025 01:12 PM

udham singh nagar 2 cars caught fire simultaneously

उधम सिंह नगर : जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी में एक गैराज में खड़ी दो कारों में आग लग गई। आग की सूचना पर क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। इस घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और फायर कर्मियों ने मुश्किल आग पर काबू...

उधम सिंह नगर : जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी में एक गैराज में खड़ी दो कारों में आग लग गई। आग की सूचना पर क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। इस घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और फायर कर्मियों ने मुश्किल आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

आपको बता दे कि गुरूवार की देर शाम उधम सिंह नगर जिले के जसपुर पंजाबी कालोनी में एक गेराज में खड़ी ब्रेजा ओर स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक आग लग गई। सूचना पर दमकल विभाग मोके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया। इस दौरान दमकल विभाग की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। अग्निमिशन अधिकारी श्याम बहादुर थापा ने बताया कि पंजाबी कालोनी में एक गैराज में खड़ी दो कारो में आग लगने की सूचना मिली। बताया गया कि घटनास्थल पर सड़क मार्ग सकरा (narrow)) होने के कारण बड़े अग्निशमन वाहन को पहुंचने में अत्यधिक कठिनाई हुई। इस दौरान आग से दोनों वाहन जलकर पूर्ण रूप से नष्ट हो गए। गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

जहां एक ओर फायरमैन भूपेंद्र सिंह द्वारा अपनी जान की परवाह किए बगैर आग की विकरालता में घुसकर अदम्य साहस का परिचय दिया। वहीं, दूसरी ओर  अग्निशमन कार्य करते समय अत्यधिक धुआं होने के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। आनन-फानन में फायरमैन को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर ले जाकर उपचार कराया गया। उनके स्वास्थ्य में सुधार होने पर अस्पताल से वापस फायर स्टेशन लाया गया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!