Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Sep, 2025 12:46 PM

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में भीषण घटना हुई है। जहां तड़ागताल में एक बोलेरो वाहन डूब गया। हादसे के दौरान वाहन में चार लोग सवार थे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में भीषण घटना हुई है। जहां तड़ागताल में एक बोलेरो वाहन डूब गया। हादसे के दौरान वाहन में चार लोग सवार थे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना चौखुटिया के तड़ागताल में हुई है। जहां सड़क मार्ग से फिसलकर वाहन तड़ागताल में डूब गया। सूत्रों की मानें तो चालक ने खतरे को भांपते हुए सभी को गाड़ी से उतरने के लिए कहा। ऐसे में घटना से पहले ही सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल चुके थे। जिससे उनकी जान बाल-बाल बची है। इसके बाद तड़ागताल में जलस्तर बढ़ने के कारण वाहन उसमें समा गया।
बता दें कि वाहन में बहादुर सिंह निवासी हाट कव्वाधार, नंद राम, चंदन कुमार और मोहन सिंह सवार थे। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं, तड़ागताल में डूबे वाहन को पोकलेन मशीन की मदद से बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।