Uttarakhand News: धामी सरकार के तीन साल, जन सेवा' थीम पर लगा वृहद बहुद्देशीय चिकित्सा शिविर

Edited By Ramkesh, Updated: 23 Mar, 2025 08:40 PM

three years of dhami government a massive multipurpose medical

उत्तराखंड की धामी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर ‘जन सेवा' थीम पर रूद्रपुर के गांधी पाकर् में वृहद बहुद्देशीय व चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शिविर का शुभारम्भ करते हुए कहा कि प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं के अनुरूप हमारा राज्य...

रूद्रपुर: उत्तराखंड की धामी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर ‘जन सेवा' थीम पर रूद्रपुर के गांधी पाकर् में वृहद बहुद्देशीय व चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शिविर का शुभारम्भ करते हुए कहा कि प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं के अनुरूप हमारा राज्य मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास को साथ विकास के पथ पर चल रहा है। जोशी ने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखंड को हर क्षेत्र में आगे बढ़ा रही है। हमारा संकल्प उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है। वर्ष 2022 से 2025 तक विकास के तीन स्वर्णिम वर्षों में हमारी सरकार द्वारा प्रदेश में कई विकास कार्यों को धरातल पर उतारा गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने वाला देश का है।

PunjabKesari

हमारी सरकार के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जो एक बड़ी उपलब्धि है। नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्यों की सूची में उत्तराखण्ड ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। बेरोजगारी दर में उत्तराखण्ड में 4.4 प्रतिशत की कमी आयी है, जिससे युवाओं को बेरोजगारी से राहत मिली है। उन्होंने कहा कि हमारा राज्य ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, स्टाटर् अप और इनोवेशन समेत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। सरकार द्वारा लिए गए कई ऐतिहासिक फैसले अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय मॉडल बन रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पहली बार बजट का आकार एक लाख करोड़ के पार पहुंचा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को कैबिनेट में मंजूरी दी गयी है। यही नहीं हमारी सरकार ने यूसीसी, सख्त नकल विरोधी कानून और जन भावनाओं के अनुरूप भू-कानून लाकर ऐतिहासिक कार्य किये है। उन्होंने कहा का ऊधमसिंह नगर ने भी अनेक उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु लखपति दीदी कार्यक्रम के अन्तर्गत ऊधम सिंह नगर जिले में 27,285 लक्ष्य के सापेक्ष 27,205 महिलाओं को लखपति बना दिया गया है। किच्छा में एम्स सेटेलाइट सेन्टर का निर्माण किया जा रहा है। पन्तनगर एयरपोटर् क विस्तार कर ग्रीन इन्टरनेशनल एयरपोटर् के रूप में विकसित किया जा रहा है। जोशी ने कहा कि यही नहीं काशीपुर में 250 वाहनों की मल्टीलेवल कार पाकिर्ंग स्वीकृत हो चुकी है तथा रूद्रपुर बाईपास सड़क का कार्य शुरू हो चुका है। यही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अभी तक जनपद में 10,928 आवासों का निर्माण कर लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है तथा प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के अन्तर्गत 819 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!