Edited By Vandana Khosla, Updated: 16 Jul, 2025 09:54 AM

ऋषिकेशः कॉर्बेट बाघ अभयारण्य में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बिना फिटनेस प्रमाणपत्र वाली जिप्सी में सवारी कराने के प्रकरण में तीन और वन कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
ऋषिकेशः कॉर्बेट बाघ अभयारण्य में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बिना फिटनेस प्रमाणपत्र वाली जिप्सी में सवारी कराने के प्रकरण में तीन और वन कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
राज्य के वन विभाग के प्रमुख समीर सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि छह जुलाई की इस घटना के सिलसिले में मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक रंजन कुमार मिश्रा की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिसके आधार पर अभयारण्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रधान सहायक को दायित्वों में कोताही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इस प्रकरण में जिप्सी चालक को पहले ही निलंबित कर दिया गया था। इस प्रकार मामले में अब तक चार वन कर्मियों को निलंबित किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने कॉर्बेट अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद लिया था। जिसके बाद यह जानकारी सामने आई कि उन्हें घुमाने के लिए प्रयुक्त की गई जिप्सी का फिटनेस प्रमाणपत्र पांच साल पहले ही समाप्त हो चुका था। मुख्यमंत्री की सुरक्षा से जुड़े इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मामले में जांच गठित की गई थी।