Edited By Ramanjot, Updated: 17 Aug, 2025 05:10 PM

आयोग ने बेतालघाट के थानाध्यक्ष अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जबकि भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के खिलाफ शासन को विभागीय कार्यवाही की संस्तुति भेजी गई है। आयोग के संयुक्त सचिव कमलेश मेहता की ओर से जारी आदेश में कहा गया है...
Betalghat firing case: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख एवं उप प्रमुख चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी (फायरिंग) की घटना को राज्य निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लिया है।
आयोग ने बेतालघाट के थानाध्यक्ष अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जबकि भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के खिलाफ शासन को विभागीय कार्यवाही की संस्तुति भेजी गई है। आयोग के संयुक्त सचिव कमलेश मेहता की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रेक्षक की 14 अगस्त को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया गया है।
गौरतलब है कि 14 अगस्त को चुनाव के दौरान दो पक्षों में झड़प के साथ बेतालघाट में कई राउंड फायरिंग हुई थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। घटना के बाद एक पक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही सत्ता पक्ष के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की थी।