Edited By Vandana Khosla, Updated: 10 Feb, 2025 12:39 PM

CM Yogi Uttarakhand Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड में तीन दिवसीय दौरे के बाद रविवार को लखनऊ लौट गए। इस दौरान सीएम योगी की अपने पैतृक गांव से विदाई को लेकर परिवार के साथ-साथ ग्रामीण भी भावुक नजर आए। वहीं, इस मौके पर सीएम...
CM Yogi Uttarakhand Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड में तीन दिवसीय दौरे के बाद रविवार को लखनऊ लौट गए। इस दौरान सीएम योगी की अपने पैतृक गांव से विदाई को लेकर परिवार के साथ-साथ ग्रामीण भी भावुक नजर आए। वहीं, इस मौके पर सीएम योगी को उनकी बहनों ने दही-शक्कर खिलाया और उनकी माता जी ने उन्हें आशीर्वाद दिया।

दरअसल, बीती 6 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए अपने गांव पंचूर आए थे। यहां तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अन्य कई सार्वजनिक कार्यों में भी प्रतिभाग किया। उन्होंने गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन किया। कृषि विभाग के कार्यक्रम, तल्ला बनास के गढ़खाल स्थित मंदिर में गढ़वासनी देवी और वनवासी श्रीराम मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। योगी ने पंचूर क्षेत्र के चार विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया।

वहीं, रविवार को सीएम योगी ने परिजनों से विदाई ली। इससे पहले सीएम योगी ने अपने परिजनों के साथ कुछ समय बिताया और उनके साथ बातचीत की। वहीं, विदाई के दौरान योगी की बहनों ने उन्हें दही-शक्कर खिलाकर विदा किया। साथ ही उनकी माता जी ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया। योगी की विदाई के दौरान बड़ी संख्या में रिश्तेदार और ग्रामीण मौजूद रहे। तीन दिन बाद योगी आदित्यनाथ के घर से जाते समय परिजन और ग्रामीण भावुक हो गए थे।