हल्द्वानी में मेयर पद के लिए इन कांग्रेस नेताओं ने पेश की दावेदारी, जानिए कौन-कौन है शामिल

Edited By Vandana Khosla, Updated: 25 Dec, 2024 11:31 AM

these congress leaders presented their claim for the post of mayor

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में नगर निगम सीट सामान्य  होने के बाद भाजपा में ही नहीं कांग्रेस में भी जमकर सियासी घमासान चल रहा है। मंगलवार को कांग्रेस के स्वराज आश्रम में निकाय चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल के समक्ष मेयर के दावेदारों और...

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में नगर निगम सीट सामान्य  होने के बाद भाजपा में ही नहीं कांग्रेस में भी जमकर सियासी घमासान चल रहा है। मंगलवार को कांग्रेस के स्वराज आश्रम में निकाय चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल के समक्ष मेयर के दावेदारों और पार्षद के दावेदारों से राय शुमारी का दौर शुरू हुआ। जिसमें कांग्रेस के मेयर के दावेदार अपने-अपने समर्थकों के साथ जमकर नारेबाजी करते हुए नजर आए। वहीं, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आवाहन किया। बता दें कि हल्द्वानी में मेयर पद के लिए 26 कांग्रेस नेताओं ने दावेदारी पेश की है। 

सुमित हृदयेश ने कहा सामान्य सीट में कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा दावेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अपनी ही आंतरिक राजनीति का शिकार हुई है। कांग्रेस में उम्मीदवार को लेकर उन्होंने कहा की पार्टी जिस किसी व्यक्ति को टिकट देगी पार्टी कार्यकर्ता और वह स्वयं दिलो जान से उस व्यक्ति को चुनाव लड़ा कर हल्द्वानी नगर निगम का मेयर बनायेंगे। निकाय चुनाव को लेकर नैनीताल जिले के प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने एक-एक कर दावेदारों से बातचीत की और फीडबैक लिया। गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि पार्टी के प्रति निष्ठा और जिताऊ उम्मीदवार को ही कांग्रेस टिकट देगी और अगला मेयर हल्द्वानी में कांग्रेस का होगा।

मेयर पद के लिए इन नेताओं ने पेश की दावेदारी
हल्द्वानी में मेयर पद के लिए ललित जोशी,अखिल भंडारी, भोला दत्त भट्ट, भागीरथी बिष्ट, सुहेल सिद्दीकी, एनवी गुणवंत, हेमंत बगडवाल, हरीश मेहता, डीके पंत, महेश कांडपाल,डा. अजय पाल, मोहन सिंह बिष्ट,रक्षित शर्मा,देवेन्द्र चिलवाल, जया कर्नाटक, योगेश जोशी, सौरभ भट्ट, गोविन्द सिंह बिष्ट, शोभा विष्ट, शशि वर्मा, राजेन्द्र सिंह बिष्ट,मीमांशा आर्य, राहुल छिम्वाल ने दावेदारी पेश की है। वहीं, दावेदारों ने अपने पक्ष को मजबूती से रखा। शक्ति प्रदर्शन के साथ ही अपनी जीत का दावा भी किया। सभी दावेदारों ने कहा कि यदि पार्टी उन पर भरोसा जताती है, तो वे निश्चित तौर पर अपनी जीत सुनिश्चित करेंगे।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!