38वें राष्ट्रीय खेलों में योग और मलखंब जैसे पारंपरिक खेलों को किया शामिल, लोगो, जर्सी समेत एंथम लॉन्च...

Edited By Vandana Khosla, Updated: 16 Dec, 2024 11:27 AM

traditional sports like yoga and mallakhamb included in the 38th national games

देहरादूनः  उत्तराखंड में अगले वर्ष होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में योग और मलखंब जैसे दो पारंपरिक खेलों को भी शामिल कर लिया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आग्रह को भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा स्वीकार...

देहरादूनः  उत्तराखंड में अगले वर्ष होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में योग और मलखंब जैसे दो पारंपरिक खेलों को भी शामिल कर लिया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आग्रह को भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा स्वीकार किए जाने की जानकारी रविवार को राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर, ‘लोगो', जर्सी, ‘एथंम' और ‘टैग लाइन' को जारी किए जाने के दौरान संघ की अध्यक्ष डॉ. पीटी ऊषा ने दी।

उत्तराखंड करेगा 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी
मुख्यमंत्री ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर प्रतीक मौली (मोनाल पक्षी), ‘लोगो', जर्सी, ‘एंथम' और टैग लाइन ‘संकल्प से शिखर तक' को जारी किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर विविध रंगों को प्रदर्शित करने के साथ ही युवा खिलाड़ियों को बड़े लक्ष्यों को सामने रखकर जी-तोड़ मेहनत करने के लिए भी प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि वहीं ‘लोगो' भी हमारे राज्य पक्षी मोनाल से प्रेरित है, जो उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और विविधता के रंगों को भारत के प्रत्येक कोने तक पहुंचाएगा। धामी ने इस दिन को प्रदेश के खेल इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन करार दिया। उन्होंने उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संपूर्ण प्रदेशवासियों की ओर से धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प, विकल्प रहित होना चाहिए और संकल्प से ही हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए अब पूर्ण रूप से तैयार है।

प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को  प्रोत्साहित कर रही सरकार
धामी ने बताया कि इस आयोजन के मद्देनजर राज्य सरकार ने अवस्थापना सुविधाओं के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। जिससे राज्य में कई नए खेल मैदानों का निर्माण, स्टेडियम व तरणतालों का पुनर्निर्माण, जलक्रीड़ा के लिए आधारभूत संरचनाएं, साइक्लिंग ट्रैक, शूटिंग रेंज आदि को विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में भी छोटे खेल स्टेडियम का निर्माण कर रही है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। धामी ने कहा कि राज्य सरकार, प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित करने का काम कर रही है तथा प्रदेश में नई खेल नीति लागू कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा रही है।

खेल विकास में केंद्र सरकार उत्तराखंड को देगी पूरी मदद 
 उन्होंने खिलाड़ियों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण पुनः लागू करने, प्रदेश के खिलाड़ियों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि को दोगुना करने और खेल विश्वविद्यालय के निर्माण की बात को फिर दोहराया। इस मौके पर केंद्रीय खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे ने कहा कि देश के खिलाड़ी आज अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल विकास में केंद्र सरकार उत्तराखंड को पूरी मदद देगी। खडसे ने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि ओलंपिक का आयोजन भारत में कराया जाए। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!