Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Dec, 2024 11:16 AM
हल्द्वानी : उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स 28 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक आयोजित किए जाने हैं। हल्द्वानी में नेशनल गेम्स की मेजबानी को लेकर नगर निगम, खेल विभाग और जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। जिला प्रशासन द्वारा 5 जनवरी तक हर हाल में खेलों से...
हल्द्वानी : उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स 28 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक आयोजित किए जाने हैं। हल्द्वानी में नेशनल गेम्स की मेजबानी को लेकर नगर निगम, खेल विभाग और जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। जिला प्रशासन द्वारा 5 जनवरी तक हर हाल में खेलों से संबंधित सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी नैनीताल ने हल्द्वानी में नेशनल गेम्स की तैयारियों के संबंध में सभी विभागों की विस्तार से बैठक ली है। बताया गया कि हल्द्वानी में मिनी स्टेडियम और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 8 खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है। 26 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल रवाना कर अभियान की शुरुआत करेंगे। राष्ट्रीय खेलों की मशाल यात्रा प्रदेश के 13 जनपदों में भ्रमण करेगी। वहीं, यह मशाल यात्रा राष्ट्रीय खेलों में आम जन की सहभागिता बढ़ाने और खेलों के सफल आयोजन करने के लिए खिलाड़ियों और लोगों को प्रेरित करेगी।
डीएम नैनीताल का कहना है कि खिलाड़ियों के आवागमन की व्यवस्था, उनके रहने और खाने पीने की व्यवस्था को लेकर अंतिम रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। ताकि खेल विभाग और प्रशासन में समन्वय बना रहे।