Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Dec, 2024 09:20 AM
देहरादूनः उत्तराखंड में कई दिनों से पड़ रही सूखी ठंड के बीच मौसम में बदलाव को लेकर खबर सामने आई है। दरअसल, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 8 और 9 दिसंबर को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके चलते मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़...
देहरादूनः उत्तराखंड में कई दिनों से पड़ रही सूखी ठंड के बीच मौसम में बदलाव को लेकर खबर सामने आई है। दरअसल, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 8 और 9 दिसंबर को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके चलते मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ तक तापमान में गिरावट होने की आशंका है। साथ ही प्रदेश में ठंड बढ़ने के भी आसार है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य में कल से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। बताया गया कि राज्य के कई इलाकों में 8 और 9 दिसंबर को बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसमें देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर आदि में बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली चमकने की स्थिती भी पैदा हो सकती है। वहीं, देहरादून के मौसम की बात करें तो आज राजधानी के अधिकांश स्थानों पर आसमान साफ रहने के साथ- साथ कोहरा छाये रहने की संभावना है। वहीं,राज्य में अभी तक कोरी ठंड पड़ने के चलते अधिकांश बच्चे और बुजुर्ग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में इनके साथ आमजन को भी अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा।
बता दें कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था। जबकि शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।