Edited By Vandana Khosla, Updated: 10 Dec, 2024 04:01 PM
देहरादूनः उत्तराखंड में निकाय चुनाव का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। दरअसल, राज भवन ने ओबीसी आरक्षण विदेयक को मंजूरी दे दी है। वहीं,अध्यादेश की मंजूरी के बाद एक-दो दिन के भीतर ओबीसी आरक्षण का आदेश जारी हो सकता है। इसके साथ ही इस महीने के अंत तक...
देहरादूनः उत्तराखंड में निकाय चुनाव का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। दरअसल, राज भवन ने ओबीसी आरक्षण विदेयक को मंजूरी दे दी है। वहीं,अध्यादेश की मंजूरी के बाद एक-दो दिन के भीतर ओबीसी आरक्षण का आदेश जारी हो सकता है। इसके साथ ही इस महीने के अंत तक निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना है।
दरअसल,निकाय चुनाव के लिए ओबीसी आरक्षण को लागू करने हेतु शासन ने राजभवन को अध्यादेश भेजा था। इस पर पहले विधि विभाग की कानूनी राय ली गई, जिसके बाद राजभवन ने निर्णय लिया। विधि विभाग ने कुछ कानूनों का हवाला देते हुए इस अध्यादेश को मंजूरी देने की सलाह दी थी, और अब राज्यपाल ने इसे स्वीकृति दे दी है। वहीं, राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद अब ओबीसी आरक्षण लागू करने की प्रक्रिया तेज़ी से शुरू होगी, और इसके बाद निकाय चुनाव की तैयारी पूरी की जाएगी।
वहीं,कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि विभाग की पूरी तैयारी है और जल्द ही आरक्षण घोषित कर दिया जाएगा उसके बाद आरक्षण को लेकर आपत्ति मांगी जाएगी। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव का शेड्यूल जारी करेगा।