प्रभारी मंत्री ने 20-सूत्री कार्यक्रम एवं खनिज न्यास की समीक्षा की, कहा- विभाग 31 मार्च से पूर्व अपनी प्रगति शत-प्रतिशत पूर्ण करें

Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 Feb, 2025 11:37 AM

the minister in charge reviewed the 20 point program and the mineral trust

देहरादूनः उत्तराखंड के वन और तकनीकी शिक्षा मंत्री तथा देहरादून जनपद के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने शुक्रवार को जिला योजना 20-सूत्री कार्यक्रम एवं खनिज न्यास की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए किए कि संबंधित विभाग आगामी 31...

देहरादूनः उत्तराखंड के वन और तकनीकी शिक्षा मंत्री तथा देहरादून जनपद के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने शुक्रवार को जिला योजना 20-सूत्री कार्यक्रम एवं खनिज न्यास की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए किए कि संबंधित विभाग आगामी 31 मार्च से पूर्व अपनी प्रगति शत प्रतिशत पूर्ण करें।

मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों को प्रगति बढ़ाने के दिए निर्देश
मंत्री सुबोध उनियाल ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम, उरेडा, जल जीवन मिशन, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उनियाल ने खनन न्यास में 16 करोड़ धनराशि के सापेक्ष वचनबद्ध योजना के अतिरिक्त नवीन योजनाओं के लिए विशेषकर, शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र की प्राथमिकता वाली योजनाओं के 1 करोड़ के प्रस्ताव जिला अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि खड़जें आदि के प्रस्ताव इसमें शामिल न किए जाएं।

प्रभारी मंत्री ने डीएम द्वारा स्कूलों को स्मार्ट बनाने के कार्यों की सराहना की
प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी के प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत स्कूलों को स्मार्ट बनाने के कार्यों की सराहना की। कहा कि इस कार्य के लिए हुडको एवं ओएनजीसी के माध्यम से धन का प्रबंध किया जा रहा है। साथ ही कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे इस कार्य से जहां जनपद के स्कूल स्मार्ट बनेंगे, वहीं सरकारी स्कूलों में शिक्षा के पठ्न पाठन का स्तर सुधरेगा। बैठक में उत्कर्ष प्रोजेक्ट के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि जनपद के प्राइमरी एवं सैकण्डरी स्कूल की प्रत्येक कक्षा को स्मार्ट बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राइमरी तक की कक्षाओं के लिए हुडको तथा सेकेण्डरी के लिए ओएनजीसी फंडिंग कर रही है।

अगले चरण में जनपद के समस्त ब्लॉक स्कूलों को बनाया जाएगा स्मार्ट
शुरूवाती चरण में दुर्गम क्षेत्र चकराता, कालसी एसटी क्षेत्र के स्कूलों को सुविधा में जोड़ा जा रहा है। अगले चरण में जनपद के समस्त ब्लॉक स्कूलों को इस योजना से स्मार्ट किया जाएगा। जिसकी तैयारी कर ली गई है। बैठक में विधायक, रायपुर, उमेश शर्मा काऊ, कैन्ट सविता कपूर, राजपुर खजान दास, विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान, चकराता प्रीतम सिंह, सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर, डोईवाला बृजभूषण गैरोला, के अलावा प्रभागीय वनाधिकारी नीरज शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकांत गिरि, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अपर अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रताप सिंह भण्डारी सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं सांसद तथा विधायक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!