Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Dec, 2025 01:18 PM

देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी 4 दिसंबर को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके लिए मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है। वहीं, आज से 3 दिसंबर तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि 4 तारीख को राज्य के इन इलाकों में बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई गई है।
देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी 4 दिसंबर को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके लिए मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है। वहीं, आज से 3 दिसंबर तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि 4 तारीख को राज्य के इन इलाकों में बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चार दिसंबर से उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जो प्रदेश के मौसम को प्रभावित करेगा। इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। बर्फबारी के कारण तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में लोगों के अधिक ठंड महसूस होगी।
देहरादून के मौसम की बात करें तो आज यानी सोमवार को आसमान मुख्यतः साफ रहने के आसार हैं। सुबह और शाम के समय लोगों को अधिक ठंड महसूस हो रही है। जबकि दोपहर के समय धूप खिलने से लोगों को राहत मिलेगी। बता दें कि आज देहरादून का अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम तापमान 9°C के लगभग रहने की संभावना है।