38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा विभाग, 28 जनवरी से शुरू होंगे खेल

Edited By Vandana Khosla, Updated: 13 Jan, 2025 12:45 PM

the department is busy finalizing the preparations for the 38th national games

देहरादूनः 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए महज 16 दिन का समय शेष बचा है। ऐसे में विभाग तैयारियों को अंतिम रूम देने में जुटा हुआ है। अभी तक खेल विभाग द्वारा 10 हज़ार खिलाड़ियों की मैपिंग की जा चुकी है। जिन में से 1200 से ज़्यादा खिलाड़ियों द्वारा...

देहरादूनः 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए महज 16 दिन का समय शेष बचा है। ऐसे में विभाग तैयारियों को अंतिम रूम देने में जुटा हुआ है। अभी तक खेल विभाग द्वारा 10 हज़ार खिलाड़ियों की मैपिंग की जा चुकी है। जिन में से 1200 से ज़्यादा खिलाड़ियों द्वारा रजिस्ट्रेशन भी किया जा चुका है। वहीं, गोल्फ को छोड़ कर सभी खरलों के D.O.C निरिक्षण कर चुके हैं।

विशेष सचिव खेल अमित सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री एक दिवसीय दौरे में आ कर 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी लगभग 5 घंटे उत्तराखंड में ही बिताएंगे। जिसे देखते हुए पीएम सचिवालय भी बनाया जा रहा है। वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि 38वें राष्ट्रीय खेल ऐतिहासिक होंगे और राज्य सरकार इन्हें यादगार बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी। उन्होंने कहा, "हम अन्य राज्यों के अनुभवों से सीखते हुए उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन बेहतर तरीके से करेंगे, ताकि ये खेल सभी के लिए प्रेरणादायक और सफल साबित हों।"

आपको बताते दें कि उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी करने जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियों को मुकमल रूप दिया जा रहा है। विभाग के द्वारा 15 जनवरी तक कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!