Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Aug, 2025 03:36 PM

श्रीनगरः उत्तराखंड में बद्रीनाथ केदारनाथ राजमार्ग पर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ धारी देवी मंदिर के नीचे श्रीनगर बांध का पानी तेजी से बढ़ रहा है और मंदिर प्रांगण से महज एकाध फुट नीचे तक अलकनंदा का पानी पहुंच गया है। आधिकारिक सूचना के अनुसार चमोली तथा...
श्रीनगरः उत्तराखंड में बद्रीनाथ केदारनाथ राजमार्ग पर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ धारी देवी मंदिर के नीचे श्रीनगर बांध का पानी तेजी से बढ़ रहा है और मंदिर प्रांगण से महज एकाध फुट नीचे तक अलकनंदा का पानी पहुंच गया है। आधिकारिक सूचना के अनुसार चमोली तथा रुद्रप्रयाग के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश तथा बादल फटने की घटनाओं के कारण मंदाकिनी तथा अलकनंदा का पानी तेजी से बढ़ रहा है।
इससे राष्ट्रीय राजमार्ग सात के नजदीक स्थित धारी देवी मंदिर को अलकनंदा नदी का पानी छूने लगा है। मंदिर से नदी का पानी कुछ ही फुट नीचे बह रहा है। धारी देवी मंदिर झील के ऊपर है। जहां सामान्य दिनों में श्रद्धालु पुल से पहुंचकर माता के दर्शन करने जाते हैं। बांध बनाते समय नदी में पिलर डालकर माता के मंदिर को ज्यों का त्यों माता की प्राचीन पीठ पर ही स्थापित किया गया था। अलकनंदा का पानी मंदिर को जाने वाले पुल तथा मंदिर प्रांगण की तरफ तेजी से चढ़ रहा है।
सूचना के अनुसार सिरोबगड़ के पास की झील का पानी अब सड़क पर बहने लगा है और सड़क लगभग झील बन गई है। पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के कारण इस जल स्तर के और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इस बीच केंद्रीय जल आयोग के अनुसार उत्तराखंड के श्रीनगर में अलकनंदा नदी आज सुबह 8 बजे 535 मीटर से 0.20 मीटर ऊपर बह रही है और नदी का जल स्तर ख़तरे के निशान 536 मीटर से महज कुछ ही मीटर नीचे रह गया है।
धारी देवी में उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर ऋषिकेश तक गंगा के तट पर लोगों को नहीं जाने की चेतावनी दी गई है। ऋषिकेश घाटों पर स्नान करने पहुंचे लोगों को वहां से हटाया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि स्थिति को सामान्य बनाने के लिए श्रीनगर बांध से पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है।