Edited By Vandana Khosla, Updated: 12 Aug, 2025 10:28 AM

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां कुल्हाल जल विद्युत गृह के गेट के पास युवक का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां कुल्हाल जल विद्युत गृह के गेट के पास युवक का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कुल्हाल जल विद्युत गृह की है। जहां सोमवार को गेट के पास एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को उप जिला अस्पताल विकासनगर भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान तरुण कुमार (35) पुत्र सुरेश कुमार निवासी बद्रीपुर, पांवटा, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। मृतक हरियाणा के अंबाला में ढाबे में काम करता था। मृतक के मामा ने उसकी पहचान की है। बताया गया कि वह रविवार घर से बिना बताए चला गया था।