Edited By Vandana Khosla, Updated: 12 Aug, 2025 12:52 PM

देहरादूनः उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है और प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरते को लेकर चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड में मंगलवार सुबह से लगातार मौसम खराब बना हुआ है।
देहरादूनः उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है और प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरते को लेकर चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड में मंगलवार सुबह से लगातार मौसम खराब बना हुआ है।
बारिश को लेकर प्रदेशभर में अलर्ट जारी
गौरतलब है कि मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश को लेकर 17 अगस्त तक के लिए येलो अलर्ट जारी कर चुका है। आज जहां राज्य की सभी नदियों में जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है। नदी, गदेरो के आसपास रहने वालों को पुलिस ने आमतौर पर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है।
ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के करीब पहुंचा
सीडब्ल्यूसी की चेतावनी के अनुसार,आज सुबह 8:00 बजे से रात्रि नौ बजे तक देहरादून जिले के ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। जहां सुबह 8:00 बजे गंगा सामान्य से ऊपर बह रही है। सुबह 8:00 बजे, यह 339.5 मीटर के स्तर पर बह रही थी और इसका जलस्तर बढ़ रहा है जो इसके खतरे के स्तर 340.5 मीटर से 1.00 मीटर नीचे है।
हरिद्वार में भी गंगा नदी सामान्य से ऊपर बह रही
हरिद्वार जिले में गंगा नदी आज सुबह 9:00 बजे सामान्य से ऊपर बह रही है। सुबह 9:00 बजे, यह 293.05 मीटर के स्तर पर बह रही थी और इसका जलस्तर बढ़ रहा है, जो इसके चेतावनी स्तर 293 मीटर से 0.05 मीटर ऊपर और इसके खतरे के स्तर 294 मीटर से 0.95 मीटर नीचे है।