Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Aug, 2025 04:01 PM

जसपुरः उधम सिंह नगर जिले के जसपुर के लक्ष्मी नगर कालोनी में मायके में रह रही एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का...
जसपुरः उधम सिंह नगर जिले के जसपुर के लक्ष्मी नगर कालोनी में मायके में रह रही एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों की और से दहेज की मांग के चलते बेटी ने यह खौफनाक कदम उठाया है।
पुलिस को मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है जब मृतका ने फांसी लगाई उस वक्त घर पर कोई नही था वहीं घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक सिंह ने बताया कि जसपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला जो अपने मायके में रह रही थी। उसने आत्महत्या करली है।
मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है। जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।