Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 Aug, 2025 08:00 AM

Uttarakhand desk: उत्तराखंड में भूस्खलन के कारण पटरियों पर एक बड़ा पत्थर गिरने के बाद उत्तर रेलवे ने हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर रेल परिचालन मंगलवार शाम को स्थगित कर दिया।
Uttarakhand desk: उत्तराखंड में भूस्खलन के कारण पटरियों पर एक बड़ा पत्थर गिरने के बाद उत्तर रेलवे ने हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर रेल परिचालन मंगलवार शाम को स्थगित कर दिया।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर हरिद्वार-मोतीचूर खंड के बीच एक बड़ा पत्थर पटरी पर गिर गया। उन्होंने कहा कि रेलवे की पूर्व तैयारी के चलते कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। उपाध्याय ने बताया कि किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है और मरम्मत का काम शुरू हो चुका है तथा सेक्शन अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
उपाध्याय के अनुसार, परिचालन यथाशीघ्र पुनः शुरू करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तर रेलवे ने देहरादून जाने वाली तीन ट्रेन की सेवा हरिद्वार में ही समाप्त करने की अधिसूचना जारी की है।