Edited By Vandana Khosla, Updated: 03 Aug, 2025 11:35 AM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में शुक्रवार को भयानक सड़क हादसा हुआ है। जहां रोडवेज बस और कार की भीषण टक्कर हुई है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।
देहरादूनः राजधानी देहरादून में शुक्रवार को भयानक सड़क हादसा हुआ है। जहां रोडवेज बस और कार की भीषण टक्कर हुई है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रामनगर में हुई है। जहां अनियंत्रित होकर रोडवेज बस सड़क मार्ग पर पलटी है। दरअसल, कार और रोडवेज बस की टक्कर से हादसा हुआ है। हादसे के दौरान बस में 18 लोग सवार थे। अचानक बस के पलटने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दो बच्चे गंभीर घायल हुए है। वहीं, कार सवार दंपती को भी चोटें लगी है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक रामनगर से देहरादून जा रही काठगोदाम रोडवेज बस हादसे का शिकार हुई है। यह घटना कार की टक्कर से हुआ है। पुलिस जांच में कार चालक की लापरवाही सामने आई है। संबंधित मामले में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा घटना की जांच की जा रही है।