Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 Jul, 2025 02:15 PM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में मंगलवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां एक व्यक्ति को पिकअप वाहन ने टक्कर मारी है। हादसे में व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
देहरादूनः राजधानी देहरादून में मंगलवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां एक व्यक्ति को पिकअप वाहन ने टक्कर मारी है। हादसे में व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाढ़वाला में हुई है। जहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक श्रमिक को टक्कर मार दी। बताया गया कि हादसे के दौरान व्यक्ति यमुना पुल से पैदल काम की तलाश के लिए जा रहा था। वहीं, पिकअप वाहन की टक्कर में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में मरने वाले की पहचान विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के डुमेट निवासी भजन उर्फ भोपाल (54) के रूप में हुई है।