Edited By Nitika, Updated: 11 Sep, 2023 02:01 PM

उत्तराखंड के चंपावत और पिथौरागढ़ जिले की जीवनरेखा कही जाने वाली टनकपुर-पिथौरागढ़ बारहमासी सड़क मूसलाधार बारिश के कारण करीब आधा दर्जन स्थानों पर हुए भूस्खलन की वजह से पिछले 10 घंटे से बंद है।
चंपावतः उत्तराखंड के चंपावत और पिथौरागढ़ जिले की जीवनरेखा कही जाने वाली टनकपुर-पिथौरागढ़ बारहमासी सड़क मूसलाधार बारिश के कारण करीब आधा दर्जन स्थानों पर हुए भूस्खलन की वजह से पिछले 10 घंटे से बंद है।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सड़क बंद होने के कारण उस पर यातायात ठप हो गया है और सैकड़ों यात्री और वाहन जगह-जगह फंसे हैं। उधर, मौसम विभाग के बारिश के पूर्वानुमान के चलते जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने सोमवार को कक्षा एक से 12 तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।
वहीं यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में आदेश का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं।