Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 May, 2025 09:01 AM

रुद्रप्रयागः श्री केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग पर रविवार देर रात्रि लगभग चार श्रद्धालु रास्ता भटक गए हैं। दरअसल, चारों श्रद्धालु केदारनाथ धाम से दर्शन करने के बाद गरुड़ चट्टी के रास्ते वापस आ रहे थे। तभी वह फंस गए। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने सकुशल...
रुद्रप्रयागः श्री केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग पर रविवार देर रात्रि लगभग चार श्रद्धालु रास्ता भटक गए हैं। दरअसल, चारों श्रद्धालु केदारनाथ धाम से दर्शन करने के बाद गरुड़ चट्टी के रास्ते वापस आ रहे थे। तभी वह फंस गए। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने सकुशल रेस्क्यू किया।
मिली जानकारी के अनुसार गरुड़ चट्टी से लगभग 4 किलोमीटर नीचे जयपुर राजस्थान के अखिलेश चौधरी, सुगन चौधरी, विकास चौधरी, विश्वास चौधरी नदी के दूसरे तरफ फंस गए थे। इस दौरान वह चलने में असमर्थ हो गए थे। जिसमें से एक का स्वास्थ्य भी खराब हो गया।
इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। चारों व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान लिनचोली में पुलिस चौकी के सुपुर्द किया गया।