अल्मोड़ा का सुनियकोट गांव आज भी सड़क से वंचित, ग्रामीणों ने सरकार से रोड मार्ग का निर्माण कराने की रखी मांग

Edited By Nitika, Updated: 06 Aug, 2024 05:15 PM

suniyakot village of almora is still deprived of road

अल्मोड़ाः उत्तराखंड में अल्मोड़ा जनपद के विकास खंड ताड़ीखेत का सुनियकोट के ग्रामीण आज भी सड़क मार्ग से वंचित हैं। इसमें लोगों को आवाजाही में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क मार्ग नहीं होने से ग्रामीणों को बूढ़े, बीमार और गर्भवती...

अल्मोड़ाः उत्तराखंड में अल्मोड़ा जनपद के विकास खंड ताड़ीखेत का सुनियकोट के ग्रामीण आज भी सड़क मार्ग से वंचित हैं। इसमें लोगों को आवाजाही में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क मार्ग नहीं होने से ग्रामीणों को बूढ़े, बीमार और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। यह गांव सब्जी उत्पादन में अपना अलग ही स्थान रखता है लेकिन सड़क सुविधा के अभाव में ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। 

सड़क सुविधा के अभाव में ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान 
दरअसल, सुनियकोट गांव में सड़क मार्ग न होने से लोगों की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। इस गांव के लोग खूब सब्जी उत्पादन करते है। लेकिन सड़क सुविधा के अभाव में ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों ने सरकार से शीघ्र रोड मार्ग का निर्माण करने की मांग की है। ताकि सड़क मार्ग आ जाने से इस गांव में सब्जी उत्पादन कर रहे लोगों को उनकी मेहनत का उचित दाम मिल सके। 

ग्रामीणों ने रोड मार्ग का निर्माण कराने की रखी मांग 
वहीं इस गांव के ग्रामीणों ने मिलकर डेढ़ किमी. पेयजल लाइन बनाकर गांव में जल आपूर्ति कर एक मिसाल कायम की हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में गांव वालों द्वारा बनाई गई पेयजल की चर्चा भी की थी। ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह ने बताया कि साल 2021 में सीएम धामी द्वारा काकड़ी घाट से सुनियाकोट तक की लगभग 3 किलोमीटर लिंक मार्ग रोड की घोषणा की गई थी लेकिन तब से आज तक उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों ने सरकार से इस लिंक रोड मार्ग का निर्माण यथाशीघ्र करवाने की मांग की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!