Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Apr, 2025 02:56 PM

Uttarakhand desk: उत्तराखंड के देहरादून में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में फेल होने पर एक छात्रा ने खौफनाक कदम उठाया है। यहां डिप्रेशन में आकर छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
Uttarakhand desk: उत्तराखंड के देहरादून में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में फेल होने पर एक छात्रा ने खौफनाक कदम उठाया है। यहां डिप्रेशन में आकर छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देहरादून के कुड़कावाला डोईवाला की है। यहां शनिवार को 12वीं बोर्ड की परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इस बारे में परिजनों को जानकारी मिलते ही किशोरी को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित घटना की जानकारी जुटाई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
मामले में परिजनों का कहना है कि 12वीं की परीक्षा में फेल होने के कारण उनकी बेटी ने जहरीला पदार्थ खाया है। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले कर आए थे। यहां इलाज के दौरान बेटी ने दम तोड़ दिया है। वहीं, इस घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।