PM मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र सुरक्षित, विकास की ओर अग्रसर: तीरथ सिंह रावत

Edited By Nitika, Updated: 02 Jun, 2023 01:55 PM

statement of tirath singh rawat

उत्तराखंड में गढ़वाल सांसद एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केन्द्र सरकार के सफलता के नौ साल पूर्ण होने पर गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में चलने वाले महा जनसंपर्क कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुदृढ़...

 

चमोलीः उत्तराखंड में गढ़वाल सांसद एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केन्द्र सरकार के सफलता के नौ साल पूर्ण होने पर गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में चलने वाले महा जनसंपर्क कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुदृढ़ नेतृत्व में राष्ट्र सुरक्षित और विकास की ओर बढ़ रहा है।

तीरथ सिंह रावत ने श्रीनगर गढ़वाल में मीडिया संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश एवं उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। सांसद रावत ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के चुनाव में भी मोदी के नेतृत्व वाली सरकार दोबारा बनेगी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में देश में हर वर्ग से योजनाओं से जोड़ा गया और जन कल्याण के अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। सांसद रावत ने पत्रकार वार्ता में कहा देश की जनता के मन से आवाज निकली है कि प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से देश का विकास गतिशील रहेगा और राष्ट्र सुरक्षित रहेगा।

रावत ने कहा कि नौ वर्षों में देश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो ऐतिहासिक विकास कार्य देखने को मिले है वह भारतीय इतिहास में पहली बार हुआ है। कोविड काल में 220 करोड़ वैक्सीन देशवासियों के साथ ही अन्य देशों तक पहुंचाकर जनता की जान बचाने का काम किया। इसके अलावा 9.6 करोड मुफ्त गैस कनेक्शन देकर माता-बहनों का घर का चूल्हा धुआं रहित कर राहत दी है। यहीं नहीं 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन देने का काम किया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में पांच लाख तक मुफ्त इलाज हेतु आयुष्मान योजना चलाई, जिससे आज करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे है। देश में नौ हजार से अधिक जन-औषधि केन्द्र खोलकर सस्ती दवाईयां दी जा रही है। कृषकों को सम्मान राशि, राष्ट्रीय सुरक्षा में एक लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन, दिव्यांग सम्मान सहित कई विकास कार्यो का ब्यौरा रखा।

वहीं सांसद ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ-बद्रीनाथ के विकास में प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष रूचि लेकर यहां कई ऐतिहासिक विकास कार्य किए, जिससे आज देश की कई हस्तियां यहां आ रही है। वंदे मातरम एक्सप्रेस चलाकर लोगों को सुविधा दी। एम्स से लेकर मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति मिली। यहीं नहीं हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुले इसके लिए काम किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी देने का कार्य हुआ है। राजमार्ग का विस्तारीकरण के साथ ही रेलवे का कार्य जोरों पर चल रहा है। उत्तराखंडवासियों के लिए 2014 के बाद ऐतिहासिक कार्य हो रहे है। यहीं नहीं एनआईटी उत्तराखंड के सुमाड़ी में निर्माण हेतु बजट से लेकर छात्रों के लिए अस्थाई परिसर निर्माण करवाने में बजट मुहैया करवाया गया।

रावत ने कहा कि यूपीएससी का सेंटर पहले देहरादून होता था, जिससे गढ़वाल के युवाओं को दिक्कतें उठानी पड़ती थी, किंतु संसद में प्रश्न उठाने के साथ ही यूपीएससी के अध्यक्ष से लगातर संपर्क करने के बाद गढ़वाल के श्रीनगर में यूपीएससी का सेंटर बना। जबकि कुमाऊं के लिए अल्मोड़ा में बना। उक्त सेंटरों के बनने से सैकड़ों युवाओं को फायदा पहुंचा है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!