Edited By Vandana Khosla, Updated: 09 May, 2025 09:49 AM

India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उत्तराखंड अलर्ट मोड पर है। वहीं, देहरादून में शहरवासियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं। एमडीडीए की ओर से कहा गया कि आपातकाल में देहरादून के बेसमेंट...
India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उत्तराखंड अलर्ट मोड पर है। वहीं, देहरादून में शहरवासियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं। एमडीडीए की ओर से कहा गया कि आपातकाल में देहरादून के बेसमेंट शहरवासियों के सुरक्षा कवच बनेंगे।
दरअसल, प्राधिकरण क्षेत्र में स्थित बेसमेंटों को आपात स्थिति में बंकर के तौर पर प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने संबंधित टीमों को निर्देश दिए है। देहरादून, पछवादून व परवादून क्षेत्र में 500 से अधिक बेसमेंट हैं। एमडीडीए के मुताबिक इन सभी बेसमेंट को पूरी तरह से खाली रखा जाए। सेक्टरवार बेसमेंटों में सुविधाओं को जांच लिया जाए।
सभी बेसमेंट में रैंप के अलावा साफ-सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था हर हाल में कराने के निर्देश दिए गए। ताकि आपातकाल स्थिति में शहरवासियों को सुरक्षा मिल सके।