Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 May, 2025 12:01 PM

श्रीनगर गढ़वालः उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में नगर निगम की निर्धारित बोर्ड बैठक में नगर आयुक्त की अनुपस्थिति के चलते स्थगित हो गई। जिससे नगर निगम के कामकाज और विकास योजनाओं पर गहरा प्रभाव पड़ा है। मेयर आरती भंडारी ने इसपर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा...
श्रीनगर गढ़वालः उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में नगर निगम की निर्धारित बोर्ड बैठक में नगर आयुक्त की अनुपस्थिति के चलते स्थगित हो गई। जिससे नगर निगम के कामकाज और विकास योजनाओं पर गहरा प्रभाव पड़ा है। मेयर आरती भंडारी ने इसपर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि श्रीनगर के विकास में लगातार बाधाएं डाली जा रही हैं, जो अब असहनीय हो चुका है।
मेयर का कहना है कि बैठक के लिए नगर आयुक्त को आमंत्रित किया गया था। लेकिन वह बैठक में शामिल नहीं हुए। वहीं, उनके द्वारा फोन कॉल तक रिसीव नहीं की गई। आरती भंडारी ने इसे एक सुनियोजित षड्यंत्र बताया और कहा कि यह सब उनकी छवि को धूमिल करने और विकास कार्यों को रोकने की मंशा से किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब कुछ किसी खास के इशारे पर हो रहा है। जो उनकी लोकतांत्रिक जीत को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। कहा कि यदि श्रीनगर के विकास में उनकी उपस्थिति बाधा बन रही है, तो वह त्यागपत्र देने को भी तैयार है।
आरती भंडारी ने दृढ़ता से कहा "मैं अपने पद के लिए नहीं, जनता के लिए हूं।" मेयर ने इसे महिला नेतृत्व के प्रति दुराग्रह बताते हुए कहा कि यह रवैया न केवल विकास विरोधी है, बल्कि महिला विरोधी सोच को भी दर्शाता है। मेयर भंडारी ने शासन से मांग की है कि नगर निगम की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाई जाए और अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर काम करें। ताकि श्रीनगर शहर की जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।