Edited By Ramanjot, Updated: 10 Aug, 2024 04:47 PM
टिहरीः उत्तराखंड में टिहरी के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में 27 जुलाई को प्राकृतिक आपदा के कारण कई जगहों पर रोड वॉश आउट हो गया था। इसके चलते सीमांत पिंसवाड़, जखाणा, गेवाली, कोट गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया था। इसमें ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का...
टिहरीः उत्तराखंड में टिहरी के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में 27 जुलाई को प्राकृतिक आपदा के कारण कई जगहों पर रोड वॉश आउट हो गया था। इसके चलते सीमांत पिंसवाड़, जखाणा, गेवाली, कोट गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया था। इसमें ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी बीच अभी तक पिंसवाड़ क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारू नहीं होने की खबर सामने आई है। जिससे ग्रामीण अंधेरे में जीने को मजबूर है। वहीं सीमांत पिंसवाड गांव में विद्युत आपूर्ति सुचारू करना विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
बता दें कि आपदा के दौरान इन सीमांत क्षेत्रों से संपर्क टूटने पर हालांकि प्रशासन द्वारा राशन और दवाईयां जंगल के रास्ते पहुंचाई गई थी। लेकिन लगातार हो रही बारिश और रोड टूटने के चलते बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर को क्षेत्र तक पहुंचाना और बिजली व्यवस्था सुचारू करना विभाग के लिए भी चुनौती बन गया है। वहीं इस मामले में अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग के अमित आनंद का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में बिजली सुचारू कर दी गई है। लेकिन सीमान्त पिंसवाड़ गांव तक सामान ले जाने के लिए नदियां नाले पार करने पड़ रहे है। इसके अतिरिक्त लगातार हो रही बारिश से पिंसवाड़ गांव तक टीमों को पहुंचने में दिक्कत सामने आ रही है।