देहरादून की सड़कों पर जल्द ही दौड़ेंगे 250 नए सीएनजी ऑटो, परिवहन विभाग ने दी मंजूरी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 03 Jan, 2025 01:17 PM

250 new cng autos will soon run on the roads of dehradun

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून की सड़कों पर जल्द ही 250 नए सीएनजी ऑटो दौड़ेंगे। जिन लोगों ने इसके परमिट के लिए आवेदन किया था, परिवहन विभाग ने उनको ऑटो खरीदने की मंजूरी दे दी है।

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून की सड़कों पर जल्द ही 250 नए सीएनजी ऑटो दौड़ेंगे। जिन लोगों ने इसके परमिट के लिए आवेदन किया था, परिवहन विभाग ने उनको ऑटो खरीदने की मंजूरी दे दी है।

दरअसल, दून में कई साल से ऑटो के परमिट बंद थे। पिछले साल संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) ने नए सीएनजी ऑटो के 250 परमिट देने का फैसला लिया था। इसके लिए 31 दिसंबर 2024 तक आवेदन मांगे गए थे। सभी परमिट के लिए आवेदन मिलने के बाद परिवहन विभाग ने अब ऑटो खरीदने की मंजूरी दे दी है। 31 मार्च तक ऑटो खरीदना होगा। इसके बाद परमिट जारी किए जाएंगे। सीएनजी ऑटो चलने से दून में वाहन प्रदूषण भी कम होगा। आरटीओ ने देहरादून के साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश में नए सीएनजी ऑटो चलाने का निर्णय लिया है। हरिद्वार में ऑटो के 300 और ऋषिकेश में 150 परमिट दिए जाने हैं। ऑटो का परमिट कॉन्ट्रैक्ट कैरिज होता है, जो शहर के केंद्र बिंदु यानी घंटाघर से 25 किमी के दायरे में चलाया जा सकता है। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि नए लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

सुनील शर्मा आरटीओ (प्रशासन) देहरादून ने बताया कि नए सीएनजी ऑटो के जीजी परमिट के लिए आवेदन आ चुके हैं। सभी को नया ऑटो खरीदने के लिए सेंशन लेटर दे दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही नए ऑटो सड़क पर उतरेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!