Uttarakhand News..."साल 2025-26 में राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य निर्धारित करें सभी विभाग", मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

Edited By Vandana Khosla, Updated: 11 Jan, 2025 09:48 AM

uttarakhand news all departments should set revenue

देहरादूनः उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शुक्रवार को सचिवालय में विभागों के साथ वर्ष 2025-26 के लिए राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य निर्धारित किए जाने तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व अवशेष राजस्व प्राप्ति को समय से पूरा करने के संबंध...

देहरादूनः उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शुक्रवार को सचिवालय में विभागों के साथ वर्ष 2025-26 के लिए राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य निर्धारित किए जाने तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व अवशेष राजस्व प्राप्ति को समय से पूरा करने के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी विभागों को राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूरा करने की हिदायत दी है।

मुख्य सचिव रतूड़ी ने राजस्व लक्ष्य प्राप्ति में अपेक्षाकृत पीछे रहने वाले विभागों को आन्तरिक समीक्षा एवं मंथन के निर्देश दिए हैं, ताकि वे अपने राजस्व में समयबद्धता से वृद्धि के प्रयास कर सके। उन्होंने वन विभाग को राज्य के समान परिस्थिति वाले अन्य देशों एवं राज्यों के अध्ययन के निर्देश दिए हैं, ताकि विभाग की राजस्व वृद्धि की संभावनाओं पर कार्य किया जा सके। उन्होंने एसजीएसटी के डाटा शेयरिंग के संबंध में सभी विभागों के लिए आईटीडीए को अगले वित्तीय वर्ष से पूर्व एक समेकित आईटी सोल्यूशन विकसित कर आरंभ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागों के सचिवों को अगले बजट के प्रस्तावों पर तेजी से कार्य करते हुए समय से भेजने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, सचिव नितेश झा, दिलीप जावलकर, पंकज कुमार पांडेय सहित सभी संबंधित विभागों के सचिव, अपर सचिव एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!