Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Nov, 2024 12:23 PM
हरिद्वारः जूना अखाड़े के दिवंगत महामंडलेश्वर और जाने-माने संत रहे पायलट बाबा की मौत की एसआईटी जांच होगी। दरअसल, आश्रम के संतों पर पायलट बाबा के इलाज में लापरवाही और करोड़ों की धोखाधड़ी के गंभीर आरोप बाबा के एक शिष्य ने लगाए हैं। इसके चलते हरिद्वार...
हरिद्वारः जूना अखाड़े के दिवंगत महामंडलेश्वर और जाने-माने संत रहे पायलट बाबा की मौत की एसआईटी जांच होगी। दरअसल, आश्रम के संतों पर पायलट बाबा के इलाज में लापरवाही और करोड़ों की धोखाधड़ी के गंभीर आरोप बाबा के एक शिष्य ने लगाए हैं। इसके चलते हरिद्वार के एसएसपी ने एसपी सिटी की अगुवाई में एसआईटी का (SIT) गठन कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर पायलट बाबा की मौत के कारणों की जांच की जाएगी। बता दें कि पायलट बाबा के एक शिष्य संत ब्रह्मानंद गिरी ने एसएसपी हरिद्वार को पत्र भेजकर आश्रम के कुछ संतों पर पायलट बाबा के इलाज में लापरवाही बरतने और करोड़ों की संपत्ती को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाते हुए पूरे प्रकरण की जांच की मांग की थी। वहीं, इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एसआईटी का गठन कर दिया है। एसआईटी आरोपों की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। एसएसपी का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि देशभर में पायलट बाबा के कई आश्रम हैं। लेकिन, हरिद्वार स्थित उनके आश्रम प्रबंधन ने किसी भी प्रकार की लापरवाही होने से साफ इनकार कर दिया है। वहीं,पायलट बाबा के शिष्य स्वामी ज्ञान मित्र ने कहा कि एसआईटी की जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा।