Edited By Vandana Khosla, Updated: 25 Oct, 2025 03:22 PM

हरिद्वारः जनपद हरिद्वार में से हैरान करने वाला सामने आया है। जहां एक प्रेमी के साथ बहन को देखकर भाई ने जमकर पिटाई की। इसके बाद खुद के सिर पर ईंट मारकर फोड़ लिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
हरिद्वारः जनपद हरिद्वार में से हैरान करने वाला सामने आया है। जहां एक प्रेमी के साथ बहन को देखकर भाई ने जमकर पिटाई की। इसके बाद खुद के सिर पर ईंट मारकर फोड़ लिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला मंगलौर में से सामने आया है। जहां हाईवे पर स्थित एक बैंक के पास युवती अपने प्रेमी के साथ खड़ी हुई थी। बताया की दोनों आंखों में आंखें डालकर सरेआम इश्क लड़ा रहे थे। जिसकी भनक लगते ही भाई मौके पर पहुंच गया। इस दौरान युवती अपने भाई को देखकर घबरा गई। जबकि उसका प्रेमी मौके पर भागने की फिराक में था। वहीं, लड़के ने बहन के प्रेमी को दबोच लिया।
दे चप्पल, दे थप्पड़ खूब लात-घूंसे बरसाए और आशिकी का भूत उतारा। इस दौरान प्रेमी की पिटाई होते देख बहन ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन, भाई ने अपना आपा खो दिया था। उसने खुद अपने सिर पर भी ईंट मारकर फोड़ लिया। युवक खून से लथपथ हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने में साथ ले गई।