Edited By Vandana Khosla, Updated: 03 Nov, 2025 11:48 AM

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां रेलवे ट्रैक के किनारे एक नवविवाहिता का सड़ा-गला शव मिला। सूत्रों के मुताबिक शव को कट्टे में डालकर झाड़ियों में फेंका गया था। राहगीरों को बदबू आने पर पता चला। सूचना पर...
उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां रेलवे ट्रैक के किनारे एक नवविवाहिता का सड़ा-गला शव मिला। सूत्रों के मुताबिक शव को कट्टे में डालकर झाड़ियों में फेंका गया था। राहगीरों को बदबू आने पर पता चला। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना खेतलखंडा खाम के पास खटीमा मंडी समिति के पीछे रेलवे ट्रैक के पास से सामने आई है। जहां एक नवविवाहिता का शव झाड़ी में पड़े प्लास्टिक के कट्टे में मिला। राहगीरों ने कट्टे में से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कट्टे को खोला तो उसमें से महिला का सड़ा-गला शव था। पुलिस जांच में मृतका की शिनाख्त 25 वर्षीय सुनीता पत्नी आनंद तोमर पकड़िया निवासी के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की शादी करीब आठ महीने पहले आनंद तोमर निवासी बरेली के साथ की गई थी। दोनों का प्रेम विवाह हुआ था। लेकिन दोनों में विवाद के चलते सुनीता मायके में रह रही थी। इसी बीच अचानक उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया गया है। मामले की गहनता से जांच के बाद जल्द खुलासा किया जाएगा।