Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Oct, 2024 04:20 PM
ऊधम सिंह नगर: रुद्रपुर की पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसमें उधम सिंह नगर जिले के डीएम उदयराज सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं, इस मौके पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित पुलिस...
ऊधम सिंह नगर: रुद्रपुर की पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसमें उधम सिंह नगर जिले के डीएम उदयराज सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं, इस मौके पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस दौरान जिले के एसएसपी के द्वारा सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
प्राप्त सूचना के मुताबिक रुद्रपुर की पुलिस लाइन से 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया। इसमें विजेता खिलाड़ियों को डीएम और एसएसपी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं, इस मौके पर डीएम उदयराज सिंह ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जो 31 अक्टूबर को आयोजित होना था, लेकिन 31 अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार होने के चलते इस कार्यक्रम को शासन के निर्देशों पर आज यानी 29 अक्टूबर को आयोजित किया गया है। इसमें जनपद के तमाम विभागों के अधिकारियों द्वारा शिरकत की गई है। साथ ही स्कूली बच्चों ने भी कार्यक्रम में प्रतिभा किया है।
वहीं,एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक एकता का संदेश देने के लिए इसका आयोजन किया गया है। इसके अतिरिक्त तमाम विभागों में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।