रुद्रप्रयाग: Child Helpline की एक और सफलता, नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई

Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Mar, 2025 09:06 AM

rudraprayag another success of child helpline

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में वन स्टॉप सेंटर और चाइल्ड हेल्प लाइन के संयुक्त प्रयास से एक नाबालिग बालिका की शादी रुकवा दी गई।

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में वन स्टॉप सेंटर और चाइल्ड हेल्प लाइन के संयुक्त प्रयास से एक नाबालिग बालिका की शादी रुकवा दी गई।

दरअसल, बालिका विकासखण्ड ऊखीमठ अंतर्गत गुप्तकाशी के समीपवर्ती एक गांव की है। जिसकी आयु महज 17 वर्ष थी। वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट ने गुरुवार को बताया कि पिछले तीन माह में वन स्टॉप सेंटर और चाइल्ड हेल्प लाइन की सजगता और सतर्कता से अभी तक कुल 15 बाल विवाह रुकवाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपरवाइजर सुरेंद्र सिंह एवं केस वकर्र अखिलेश सिंह द्वारा नाबालिग़ के घर जाकर, उसके माता पिता को समझाया गया।

मौके पर सभासद मातवर सिंह भंडारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री विनीता असवाल भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि इसके पश्चात वर पक्ष से भी बात कर उन्हें समझाया गया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है। जिसके लिए दो वर्ष का कारावास और एक लाख का जुर्माना दोनों हो सकता है।

वहीं, आगे बताया कि इसके अलावा दोनों पक्षों को यूसीसी की जानकारी भी प्रदान की जिसके अंतर्गत किसी भी विवाह का पंजीकरण आवश्यक है। यदि किसी नाबालिग विवाह का पंजीकरण होता है तो उस स्थिति में दोनों पक्षों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी सुनिश्चित है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!