Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Jan, 2025 03:28 PM
रूड़कीः उत्तराखंड के रूड़की में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक की हालत गंभीर बताई गई है। इस हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
रूड़कीः उत्तराखंड के रूड़की में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक की हालत गंभीर बताई गई है। इस हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
दरअसल, यह हादसा आज यानी मंगलवार सुबह का है। इस दौरान रोडवेज की बस हरिद्वार से रुड़की की तरफ आ रही थी। इसी बीच लक्सर हाईवे पर नगला इमरती में बस आगे चल रही दूसरी बस को गलत साइड से ओवरटेक करने लगी। इस दौरान तेज रफ्तार बस ने दो बाइक सवार और एक स्कूटी पर जा रहे व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे के बाद बस चालक रोडवेज बस को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं, पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच में जुटी है। साथ ही फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।